बीकानेर । आज भाद्रपद कृष्णा द्वादशी मे जहाँ समस्त बीकानेर में औरते अपने पुत्रों दिर्घायु होने की कामना को ले कर बच्छ बारस का व्रत करती है वही आज बीकानेर के दो श्रवण कुमारों शिवजी छंगाणी और राधे छंगाणी ने अपनी माँ के इस व्रत को पूर्ण करवाने हेतु PBM अस्पताल में उनके लिए समस्त व्यवस्थाएँ करवाई ।
विदित रहे कि बच्छबारस की व्रत मे पहले गाय और बछडे की पुजा होती है । और शिव और राधे छंगाणी की माँ PBM में भर्ती है और उनकी इच्छा को शिरोधार्य करते हुवे दोनों भाईयों ने समस्त सामग्री एवं वास्तविक गाय और बच्छडे की जगह चाँदी के गाय बच्छडे सहित पण्डित की PBM अस्पताल मे ही व्यवस्था करवा कर उनसे पुजन करवाया ।
जहाँ एक और आजकल बच्चे अपने बडे बुजर्गो का मान सम्मान नही करते वहाँ शिवजी और राधे छंगाणी द्वारा किया गया एक अनुकरणीय प्रयास है जो सभी को अपने माता – पिता बडे बुजर्गों की इच्छाओं का सम्मान करने है तु प्रेरित करेगा ।
Add Comment