बीकानेर/ ऋषिकेश।बीकानेर से लगभग 75 लोगो का समूह पं. नथमल जी पुरोहित के सानिध्य में मोक्ष दायनी गंगा के तट पर विगत 13 दिनों से पितृ तर्पन का कार्यक्रम चल रहा हैं।
आज द्वादशी के दिन विशेष आयोजन हुऐ जिसमें सर्वप्रथम हिमाद्री संकल्प हुआ जिसमे दो घंटे तक गंगा में खड़े रह कर भूत शुद्धि, हेतु समस्त औषधियों से 21 तरह के स्नान कराये गये व अंत में पंव गव्य से आंतरिक शुद्धि गुरुदेव के द्वारा करवाई गई। तत्पश्चात देव, ऋषि व पितृ तर्पन कराया गया दिवंगत सभी पूर्वजों का तिल जऊ चावल व पुष्प से तर्पन किया गया ।
उसके बाद प्रतिदिन की तरह भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया । साथ ही पित्तरों की शान्ति के लिये हवन किया गया। संतोष शर्मा ने बताया कि अमावस्या तक ये तर्पण का कार्यक्रम चलता रहेगा सभी लोग मिल-जुल के एक परिवार की तरह रह रहे हैं । यहां से जाने की इच्छा ही नहीं हो रही हैं , गुरुदेव के नेतृत्व में अच्छा वातावरण बना हुआ हैं।
Add Comment