श्रावण मास में गलता तीर्थ से निकलने वाले कावड़ यात्रियों की सुरक्षा हेतु हाथोज धाम द्वारा पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन
जयपुर।पावन श्रावण मास में गलता तीर्थ से निकलने वाले समस्त कावड़ यात्रियों की सुरक्षा व सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए घाट के बालाजी के महंत सुदर्शनाचार्य जी एवं हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य जी पार्षद कुसुम यादव ने धर्माचार्यों वैष्णव बंधुओं के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमन चौधरी व नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। महामंडलेश्वर हाथोज धाम महंत श्री बालमुकुंदआचार्य जी एवं पार्षद कुसुम यादव ने बताया कि गलता तीर्थ से जयपुर के विभिन्न मंदिरों में कावड़ियों द्वारा जल ले जाकर अभिषेक किया जाता है, उन कावड़ियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त जाब्ता एवं यात्रा मार्ग में अतिरिक्त संसाधन लगाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वह नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है ताकि पूरे सावन मास में सुरक्षा व सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की जाए जिससे कावड़ ले जाने वाले समस्त यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो साथ ही मांस मछली की दुकानों होटलों व ढाबों को प्रातः 5:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद करवाने की मांग की जिससे कि आपसी सौहार्द बना रहे। सभी श्रावण मास के इस पावन त्यौहार को धूमधाम व उत्साह से मना सके इस दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि व्यापार मंडलों के अध्यक्ष एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Add Comment