श्रीडूंगरगढ़ के एक और युवक की ट्रेन से कटकर मौत:सेरुणा एरिया में युवक का शव ट्रेन की पटरियों पर मिला, एक दिन पहले रिड़ी के स्टूडेंट की हुई थी मौत
बीकानेर
प्रतिकात्मक फोटो
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रेन से कटकर एक और युवक की मौत हो गई है। ये हादसा सेरुणा थाना क्षेत्र में हुआ है। इससे पहले रिड़ी गांव के स्कूल स्टूडेंट की शुक्रवार को नोखा के पास रेल से गिरने से मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।
नापासर पुलिस के अनुसार 25 साल का नत्थूराम मेघवाल सुबह रेलवे ट्रेक के पास था। इसी दौरान सेरुणा के पास से गुजर रही हिसार डेमू ट्रेन से जा टकराया। ट्रेन का कुछ हिस्सा आगे निकल चुका था, इसके बाद वो ट्रेन की चपेट में आया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। नत्थूराम का शव बाद में सेरुणा पहुंचाया गया। उसके परिजनों को सौंप दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जिस क्षेत्र में ये हादसा हुआ, वो सेरुणा के पास में है लेकिन थाना क्षेत्र नापासर है। ऐसे में पुलिस को भी कार्रवाई में परेशानी हुई।
ट्रेन से कटने का ये दूसरा मामला है। इससे पहले शुक्रवार को भी श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी का स्कूल स्टूडेंट नोखा के पास ट्रेन की चपेट में आ गया था। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। ये स्टूडेंट बिना किसी को बताये स्कूल से आधी छुट्टी के बाद निकल गया। वो नोखा जा रहा था लेकिन रास्ते में ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हो गई।
Add Comment