बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे की गांव बिग्गा और सातलेरां के बीच ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में चार लोगों की मृत्यु हो गई है। जबकि हादसे में पिकअप बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होगयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में पिकअप में सवार तीन लोगों की मौक़े पर मौत हो गयी। वहीं दो घायलों कोश्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की और मौत हो गई। पिकअप में सवार तीनों लोग सीकर से डूंगरगढ़ आ रहे थे।मृतकों में राम चंद्र मोठ, रमेश माली
भंवर जी पुरोहित शामिल है। एक मृतक का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है जबकि घायल होने वाले का नाम पवन है जो कि श्री डूंगरगढ़ निवासी है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत ताहिर हुसैन अब्दुल सत्तार रमजान अली मोहम्मद जुनेद विजय लक्ष्मण आदि मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना कीसूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पिकअप श्रीडूंगरगढ़ की और जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के साथभिड़ंत हो गयी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ के पास हुए हादसे में घायल व्यक्ति की स्थिति जानी, तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ पीबीएम अस्पताल पहुंचकर डूंगरगढ़ के पास हुए एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की कुशल क्षेम जानी।जिला कलेक्टर ने पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किए गए घायल के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को सभी आवश्यक इलाज़ तुरंत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार कोताही ना हो।
Add Comment