NATIONAL NEWS

श्रीडूंगरगढ़ में चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने:बेटी की शादी में लोगों से ली उधार चुकाने के लिए घर लाया था एक लाख रुपए, वो भी चोरी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

श्रीडूंगरगढ़ में चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने:बेटी की शादी में लोगों से ली उधार चुकाने के लिए घर लाया था एक लाख रुपए, वो भी चोरी

बीकानेर

चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान। - Dainik Bhaskar

चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में किसान के घर से चोर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। किसान ने फसल बेचकर जो रुपए कमाए थे, वो भी चोर ले गए।

दुसारणा गांव निवासी मंगलाराम पुत्र मालीराम नायक के घर में गुरुवार रात चोर पिछले दरवाजे से घुसे और आंगन के बीच बने कमरे का ताला तोड़ लिया। इस कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़ा गया। इसी में सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। घर की महिलाओं की दो बेटियों का सामान यहां रखा हुआ था। इसमें दो सोने की ठुस्सी, मादलिया, फुलड़ा व दो जोड़ी चांदी की पाजेब चोर ले गए। इतना ही नहीं गुरुवार को ही मंगलाराम कृषि मंडी में ग्वार व मोठ बेचकर एक लाख रुपए नकद घर ले आया था। ये रुपए भी चोर ले गए।

मंगलाराम का कहना है कि अपनी बेटी के विवाह में उधार रुपए लाया था। जिसे अब चुकाना था। इसीलिए रुपए घर लाया था कि उधारी खत्म हो जाए। रात को चोर ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया। चोरी के समय परिवार के सदस्य करीब साढ़े बारह बजे बाद घर के आगे बनी चौकी पर व घर की छत पर सो गए। उसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

पहले भी हुई चोरी

पिछले दिनों सेरूणा थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात हुई है। मौके पर सेरूणा पुलिस व बीकानेर से स्पेशल जांच टीम पहुंच गई थी। जांच भी भी हुई लेकिन कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। क्षेत्र में बार बार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग परेशान है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!