श्रीमती नम्रता वृष्णि ने संभाला बीकानेर जिला कलक्टर का पदभार
बीकानेर, 16 फरवरी। जिले की नई कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को बीकानेर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। मीडिया के साथ हाई टी पर चर्चा की ओर विभिन्न बीकानेर के मुद्दो से रूबरू हुए । श्रीमती वृष्णि ने सर्किट हाउस 15 फरवरी को 10.21 pm पर पदभार ग्रहण किया। इससे पहले श्रीमती वृष्णि के सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका सहायक कलक्टर प्रशिक्षु आईएएस श्री यक्ष चौधरी, एडीएम सिटी श्री कपिल यादव, एडीएम प्रशासन श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एसडीएम श्री पवन कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों से जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि 2013 बैच की आईएएस श्रीमती वृष्णि इससे पूर्व जालोर जिला कलक्टर रह चुकी है। साथ ही सहायक कलक्टर जयपुर,एसडीएम गिरवा ( उदयपुर), सीईओ जिला परिषद बीकानेर, सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर, सीईओ जिला परिषद चित्तौड़गढ़,रेवेन्यू बोर्ड अजमेर में रजिस्ट्रार, स्टेट हेल्थ एसोरेंस एजेंसी जयपुर में ज्याइंट सीईओ, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं।
Add Comment