NATIONAL NEWS

श्री करणी माता मंदिर में होंगे 15 करोड़ रुपए के विकास कार्य , प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल प्लेटफार्म से किया शिलान्यास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 7 मार्च। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यटन क्षेत्र में अवसरंचना विकास को समर्पित स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना के तहत 52 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास/ लॉन्चिंग गुरुवार को श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में केंद्रीकृत वर्चुअल माध्यम से किया गया।
प्रसाद योजनांतर्गत देशनोक के विश्वविख्यात श्री करणी माता मंदिर को भी शामिल किया गया है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यहां 15 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लॉन्चिंग वर्चुअल प्रसारण समारोह के दौरान किया गया।
मंदिर परिसर के बाहर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत एवं कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी रहे। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल वीसी के माध्यम से जुड़े।
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखावत ने कहा कि पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का दायित्व है। पर्यटकों की सहूलियत के लिए धार्मिक पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा रहा है। सभी स्वीकृत कार्य होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।
कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि करणी माता के मंदिर दर्शन करने लाखों श्रद्धालु देशनोक आते हैं। सरकार द्वारा श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए कार्य करवाए जाएंगे। योजना के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का सर्वांगीण विकास करने के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहे हैं। इन विकास कार्यों से आध्यात्मिक पर्यटनों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि 15 करोड़ रुपए लागत से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर, टॉयलेट ब्लॉक, लाइटिंग की विशेष व्यवस्था, यात्री शेड्स, साइनेज, ओपन एयर थिएटर, बेंच आदि आधारभूत सुविधा ऑन के निर्माण करवाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद कुमार त्रिपाठी, पर्यटन मंत्रालय की सहायक निदेशक शोभा सारंगी, सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, श्री करणी माता मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह, देशनोक ईओ विनीता प्रजापत, पीडी कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान के हेड विनय पाण्डे, वीरेंद्र सिंह बीदावत, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, योगेश राय उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष भँवर दान, सीतादान , सुरेंद्र सिंह, अशोक दान, वासुदेव दान, नवरतन दान, कैलाश दान, मेघ दान, राम नारायण ओझा, प्रदीप कुमार, नथमल सुराणा, हनुमान दान, गोपाल दान ने अतिथियों को श्री करणी माता का चित्र और करणी साहित्य भेंट कर उनका स्वागत किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!