बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के समीप बेनिसर अक्कासर मार्ग के नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक ट्रैक्टर और बोलेरो में भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सड़क से दूर जा गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में पति-पत्नी और उनका बेटा था, तीनों ही घायल हो गए। जिसमें पिता और पुत्र की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है तीनों पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रही एक बोलेरो और श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रहे ट्रक में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में टक्कर हो गई। बोलेरो के ट्रैक्टर से टकराते ही ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर के डीजल टैंक तक आग पहुंच गई, जिससे आग तेजी से बढ़ती चली गई। कुछ ही मिनटों में ट्रैक्टर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। बोलेरो भी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बोलेरो में सवार भगवान सिंह उनकी पत्नी पूजा और बेटा अंकित घायल हो गए। इन तीनों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। जहां भगवान सिंह और उसके बेटे अंकित की हालत गंभीर बताई जा रही है।ट्रैक्टर चालक ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई है। हादसे में चार जने घायल हुए हैं, ट्रैक्टर में सवार घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटना की जानकारी मिलने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। एक बार बोलेरो को रास्ते से हटाया गया है। ट्रैक्टर टैंकर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया है।
Add Comment