श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी बीएसएफ बीकानेर का आईजी बीएसएफ के लिए पदोन्ननत हुए। श्री राठौर मूलतः बीकानेर के निवासी है एंव उनकी पदोन्नति से जवानों में खुशी की लहर है
श्री राठौर ने सन् 1987 में बीएसएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने लगातार 36 साल बीएसएफ मे सेवाएं दी और आज आईजी के पद पर पदोन्नत हुए। श्री राठौर ने बीकानेर स्थानांतरन के बाद पिछले 3 साल में बीकानेर में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । जिसमें बीकानेर क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाली ऐतिहासिक सीमा चौकी सांचू को राजस्थान टूरिज्म में शामिल करवाया जिसमे अभी भी निरंतर कार्य चल रहा है । श्री राठौर को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2023 में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फर मेरीटोरियस सर्विस से नवाजा गया है। आप कई बार नेशनल पुलिस गोल्फ चैंपियनशिप समेत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जीत चुके हैं । आप विश्व पुलिस गोल्फ चैंपियनशिप में भी कई गोल्ड मेडल जीत कर अपना और बल का मान बढ़ाया है।
श्री सतीश कुमार, समादेष्टा, क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर के साथ सभी रैंको ने मिलकर श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर जी का भव्य स्वागत करते हुए केक काटकर बधाई दी । उनके अथक परिश्रम, निष्ठा और कौशल का परिणाम है जो आपने अपने काम में दिखाया है। उनकी सफलता एक प्रेरणास्रोत है
श्री पी एस राठौर ने पदोन्नति को अपने मातहत काम करने वाले कार्मिकों को समर्पित करते हुए कहा यह आप लोगों के सहयोग एवं प्यार से संभव हो पाया है । आप लोगों के सहयोग और प्यार के लिए मैं आप सभी लोगों का सदैव आभारी रहूंगा।
Add Comment