बीकानेर।गोल्फ टूर्नमैंट कप का आयोजन किया गया । यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ कैम्पस बीकानेर के पीएसआरटीए (पेबल एंड सेंड रीक्रिएशनल ट्रेनिंग एरिया) में हुआ।
इस टूर्नामेंट में बीएसएफ, सेना सहित सिविल गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, आईजी बीएसएफ विजेता और बेस्ट गोल्फर रहे और सेकंड बेस्ट ग्रास शडाक्टर एस के अग्रवाल, बेस्ट नेट श्री रामदेव चौधरी, सेकंड बेस्ट नेट श्री रमेश डांडेवाल, लांगेस्ट ड्राइव में डाक्टर एम एल मित्तल, क्लोज टू पिन मे श्री परवेश धनकर ओर अपकमिंग गोल्फर श्री अंकित मित्तल को मिला।
श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, प्रेजिडेंट, (पी एस आर टी ए), डीआईजी से आईजी की पदोन्नति के शुभ कामनाएं देते हुए साथ में गोल्फिंग आउट पार्टी भी दी गई।
Add Comment