बीकानेर। 22 दिसंबर 2023 से स्थानीय रेलवे ग्राउंड में चल रही श्री ब्राह्मण स्वर्णकार क्रिकेट प्रीमियर लीग के आज 2 रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
समिति के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने बताया कि आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला बालाजी क्लब और डीसीसी के बीच खेला गया, अंतिम ओवर तक चले इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पहली बार टूर्नामेंट में उतरी युवा खिलाड़ियों की टीम बालाजी क्लब ने अनुभवी डीसीसी क्लब को मात्र 5 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, इसमें मैन ऑफ द मैच गोकुल सोनी रहे।
दूसरा सेमीफाइनल डीआरएस और आरसीबी क्लब के बीच खेला गया, डीआरएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाये जिसके जवाब में आरसीबी क्लब ने कड़ी मशक्कत से 18 ओवर में 3 विकेट शेष रहे हुए यह लक्ष्य हासिल करके फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, इस मैच में आरसीबी क्लब के वरुण सोनी को धुआंधार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
समिति के सदस्य ललित सोनी ने जानकारी दी कि कल 4 जनवरी को सुबह 11 बजे बालाजी क्लब और आरसीबी क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा तथा फाइनल के बाद अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पश्चिम से विधायक श्री जेठानंद व्यास मौजूद रहेंगे।
Add Comment