बीकानेर 31 दिसंबर 2023 देश में ही नहीं विश्व भर में 22 जनवरी 2023 राम मंदिर शिलान्यास भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की उत्सुकता सनातन धर्म के अनुयाई श्री राम भक्त बेसब्री से कर रहे हैं!
कार्यक्रम के तहत जगह-जगह अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है पुरानी गिनान्नी स्थित गायत्री गायत्री मंदिर प्रकोष्ठ द्वारा एक भव्य अक्षत कलश यात्रा का आयोजन पुरानी गिनानी के सभी मंदिरों के सम्मुख से होती हुई आयोजित की गई इस कलश यात्रा में युवा बुजुर्ग बच्चे और सैकड़ो महिलाएं द्वारा केसरिया साड़ी पहनकर कलश यात्रा का नेतृत्व किया डीजे पर राम धुन और भजनों ने ने पुरानी गिनानी क्षेत्र को राममय बना दिया! अक्षत कलश यात्रा रामदेव जी मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी गिनानी क्षेत्र के हरिराम जी का मंदिर गायत्री मंदिर केसरिया हनुमान जी के मंदिर गोल माता जी के मंदिर पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर केसर कुएं के पास माता जी के मंदिर अगुण चौक भेरूजी मंदिर मुरली मनोहर मंदिर से होती हुई पुनः रामदेव जी मंदिर पर समापन की गई!
Add Comment