NATIONAL NEWS

श्री शांतक्रांति संघ का 27वा राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित, ‘जन जागृति रैली’ की सफलता पर एसएफयू को साधुवाद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रतलाम । श्री शांतक्रांति संघ के 27वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू जी भूरट व राष्ट्रीय महामंत्री श्री वीरेंद्र जी जैन व राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अभियान की सफलता पर असीम हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 10 सितम्बर को आयोजित ‘जन जागृति रैली’ की अपार सफलता पर sfu टीम को बधाई दी व धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अभियान के आगे की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। एस.एफ.यू. मिशन को ऊंचाइयों पर ले जाने व इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिये अधिवेशन की आम सभा मे दिनांक 27 अक्टू. को राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री महोदय ने निम्न घोषणाएं की।
1) कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए एवं अब जमीनी स्तर पर कार्य को अंजाम देने के लिए, एस.एफ.यू. हेतु, 5 करोड़ रु के बजट की घोषणा हुई।
2) इस अभियान को और अधिक व्यापक व सुव्यवस्थित बनाने के लिये एवं भारतवर्ष के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने हेतु 10 मिशन डायरेक्टर को चयनित करने की घोषणा हुई, ये प्रशिक्षित प्रोफेशनल मिशन डायरेक्टर इस अभियान में हमारे साथ कार्य करेंगे व हमें मार्गदर्शन देंगे। 10 में से 5 मिशन डायरेक्टर का चयन हो चुका है।


अधिवेशन में sfu टीम के राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री संजय जी सांड- बीकानेर एवम छत्तीसगढ़/उड़ीसा के प्रदेश प्रभारी श्री महावीर जी संचेती, मध्यप्रदेश प्रभारी श्रीमती मधु जी मट्ठा एवं देश भर से अनेक स्थानीय प्रभारी- श्री नवरतन जी सांड- मुम्बई, श्री रविन्द्र जी बोथरा- कोलकत्ता, श्री हेमंत जी कोठारी, निर्मल जी बागचार – भीलवाड़ा, अर्पित जी मनोत- सूरत, रेखा जी रातड़िया- मंदसौर, जयदीप जी लोढ़ा- मंगलवाड़, जयश्री जी बांठिया- बीकानेर, महावीर जी गिडिया- गंगाशहर आदि सभी कार्यक्रम में शामिल हुए।
दिनांक 28 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू जी ने राष्ट्रीय मंच पर सभा को सम्बोधित करते हुए एस.एफ.यू. संकल्प समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री बच्छराज जी लुणावत व सह संयोजक संजय जी सांड के नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए एवं आप दोनों के कुशल मार्गदर्शन में जी जान से मेहनत करने वाले सभी प्रदेशों के कार्यकर्ताओं की भरपूर प्रशंसा की। महामंत्री श्री वीरेंद्र जी ने विशेष रूप से देश में सर्वश्रेष्ठ रैली हेतु राजनांदगांव संघ व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी की, साथ ही जनता को इस अभियान से जोड़ने व जागरूक करने हेतु प्रेरक वीडियो सॉन्ग बनाकर सोशल मीडिया में क्रांति लाने वाले छत्तीसगढ़ के गीतकार एवं गायक महावीर संचेती, एवं उनके सहयोगी गीतकार श्रीमती रुचि ललवानी, एवं मधुर गायिकी हेतु श्रीमती अंकिता संचेती की सराहना करते हुए इस उत्कृष्ट कार्य हेतु साधुवाद ज्ञापित किया।
अपने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से शांतक्रांति संघ के जैनाचार्य पूज्य विजयराज जी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर पूज्य जितेशमुनि जी म.सा. ने पूरे संघ से एक ही आह्वान किया कि प्रभु महावीर का एवं जिनशासन का हम पर महति उपकार है, इस कर्ज़ को चुकाने हेतु हम संघ व शासन के लिए समर्पित भाव से जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा कार्य करें, सभी के प्रति सद्भावना व स्नेह का व्यवहार रखें। अभिमान और सम्मान की चाह को त्यागकर जिनशासन की सेवा में केवल आनंद की अनुभूति करें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!