बीकानेर, 29 नवंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने अवैध रूप से चल रहे डीजे साउण्ड सिस्टम के विरुद्ध कार्यवाही के लिए संभाग के चारों जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है।
संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की कड़ाई से पालना में डीजे साउंड सिस्टम बंद करवाने के निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध डीजे सिस्टम को बंद करने के लिए थानावार एवं तहसीलवार नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इसके अतिरिक्त सभी उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों की अक्षरशः पालना करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी प्रावधान का उल्लंघन पाया जाता है तो ऐसे डीजे साउंड संचालकों के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि किसी भी स्थिति में अवैध डीजे का संचालन नहीं हो तथा पूर्व में जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। इसके बावजूद डीजे चलते पाए जाएं, तो डीजे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
Add Comment