DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

सऊदी में लुटेरों के चंगुल में फंस गया छाजूराम:भारत से फिरौती भेजी, ढाई साल जेल रहा; अब 5 साल बाद लौटा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सऊदी में लुटेरों के चंगुल में फंस गया छाजूराम:भारत से फिरौती भेजी, ढाई साल जेल रहा; अब 5 साल बाद लौटा

5  साल बाद झुंझुनूं के छाजूलाल घर आए। वहां लुटेरों के जाल में फंसे और फिर जेल में भी रहे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रयास कर निकाला। - Dainik Bhaskar

5 साल बाद झुंझुनूं के छाजूलाल घर आए। वहां लुटेरों के जाल में फंसे और फिर जेल में भी रहे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रयास कर निकाला।

काम की तलाश में सऊदी अरब जाकर एक व्यक्ति पहले लुटेरों के चंगुल में फंस गया। वहां से फिरौती मांगने पर उनके परिवार वालों ने कई बार यहां से रुपए भिजवाए।

इसके बाद ढाई साल तक सऊदी अरब की जेल में रहा। वतन वापसी की उम्मीद टूट चुकी थी। तभी स्थानीय लोगों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तक बात पहुंचाई। विदेश मंत्रालय से एक वकील की व्यवस्था कर घर वापसी संभव हो पाई।

यह कहानी है झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के रहने वाले छाजूराम जांगिड़ की।

2017 में गया था सऊदी अरब

छाजूराम 18 अक्टूबर 2017 को सऊदी अरब में अल सोहीन ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करने गया। वहां पर वह ड्राइवर की नौकरी करने लगा। वहां दौलत सिंह निवासी बड़ाऊ रसूलपुर ने रिश्तेदारों का हवाला देकर दोस्ती कर ली।

छाजूराम और दौलत सिंह की कंपनी अलग-अलग थी। एक दिन दौलत सिंह ने सप्लाई के दौरान साथ-साथ ही चलने की बात कही। रास्ते में दौलत सिंह ने ट्रक को पार्क करवा दिया और चाय के बहाने छाजूराम को एक कमरे में ले गया। बाहर आकर देखा तो 3 पाकिस्तानी समेत आधा दर्जन लोग ट्रक से दूसरे ट्रक में सामान शिफ्ट कर रहे थे।

उन्हें रोका तो मारपीट की। बंधक बनाकर जंगल ले गए।

फिरौती भी मांगी

कुछ दिन बाद ही वे मारपीट कर पैसों की डिमांड करने लगे। परिवार वालों ने कर्जा लेकर भारत से 8-10 बार में 7.5 लाख रुपए भी भेज दिए। इसके बावजूद छाजूराम को छोड़ा नहीं गया। उनके चंगुल में 6 माह तक फंसा रहा। दूसरी तरफ बंधक बनाने वालों ने कंपनी का ट्रक भी बेच दिया और सामान भी पार कर दिया।

ढाई साल जेल में रहा

वहां कंपनी का ट्रक और सामान नहीं चुकाने पर ढाई साल की सजा सुनाई गई और दूसरी तरफ कंपनी ने भी ढाई लाख का क्लेम कर दिया। इतना प्रताड़ित होने के बाद छाजूराम ने वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी।

ऐसे हुई वतन वापसी

विश्वेन्द्र सिंह पौंख व रामसिंह पौंख के मार्फ़त यह बात लोकेंद्र सिंह शेखावत तक पहुंची। इस दौरान जांगिड़ परिवार ने बताया कि चारों ओर मदद मांगी लेकिन इनकी कहीं से भी उनके घर वापसी नहीं हो रही थी। यह जानकारी लोकेंद्र ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी।

केंद्रीय मंत्री ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की। विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में वकील की व्यवस्था करवाई। इसके बाद छाजू राम दिल्ली होते हुए अपने घर पहुंचा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!