Jaipur: ‘मास्टर ब्लास्टर’ और ‘द वॉल’ विल इन द जंगल !
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के जयपुर आने का बन रहा कार्यक्रम, सचिन तेंदुलकर आ सकते हैं 26 मार्च को जयपुर, जबकि राहुल द्रविड़ का अप्रैल के पहले सप्ताह में आने का कार्यक्रम, स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता के आमंत्रण पर दोनों के आने का कार्यक्रम, झालाना लेपर्ड सफारी और सरिस्का टाइगर सफारी का कार्यक्रम प्रस्तावित, हालांकि आईपीएल के चलते कार्यक्रम में हो सकता आंशिक बदलाव, दोनों के आने से प्रदेश में वाइल्डलाइफ टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट, तेंदुलकर और द्रविड़ के दुनियाभर में हैं करोड़ों फॉलोअर्स, पिछली बार भी सुनील मेहता ने अंजली व सारा तेंदुलकर की विजिट को किया था होस्ट, सचिन भी टाडोबा स्थित मेहता की बैम्बू फॉरेस्ट लॉज में अक्सर बिताते हैं समय
Add Comment