श्रमिकों ने ली शत प्रतिशत मतदान की प्रतिज्ञा
बीकानेर, 11 अप्रैल। सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को सादुल सिंह सर्किल पर राजस्थान पुलिस के बैंड की सुमधुर स्वर लहरियां गूंजी। इस दौरान देशभक्ति और राजस्थानी लोक संस्कृति से ओतप्रोत घुनों के साथ शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
‘अंगुली पर निशान, राष्ट्र के नाम’ स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ कामगार मजदूर और दिहाड़ी मजदूरों ने शत-प्रतिशत मतदान की प्रतिज्ञा ली।
स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के तहत प्रतिदिन विभिन्न लक्षित वर्ग के मतदाताओं के साथ जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने सभी को शपथ दिलाई।
श्रम निरीक्षक नेहा बिश्नोई ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान श्रमिकों के लिए सवैतनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान प्रत्येक श्रमिक अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए।
कार्यक्रम समन्वयक गोपाल जोशी ने मतदाताओं की सहायता के उद्देश्य से तैयार विभिन्न मोबाइल एप्स, मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों तथा निर्वाचन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस दौरान राजस्थान पुलिस के 15 सदस्य बैंड ने विभिन्न गीत प्रस्तुत किए। इसका नेतृत्व सहायक निरीक्षक कालूराम ने किया।
इस दौरान पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभात परिहार, सुधीर मिश्रा, बालेश ओझा, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे।
समावेशी वॉकाथन शुक्रवार को, वरिष्ठ जन भ्रमण पथ के आगे से होगी शुरुआत
सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को समावेशी वॉकाथन का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत प्रातः 7.30 बजे वरिष्ठ जन भ्रमण पथ के आगे से होगी। इसमें सेवारत मतदाता, सरकारी कार्मिक, खिलाड़ी, शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, पुलिस के जवान शामिल होंगे। इस दिन का रंग ब्लू तथा स्लोगन ‘कर्तव्य पथ पर, राष्ट्रहित में’ रहेगा। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर पुलिस विभाग, बीएसएफ, कॉलेज शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग, जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
Add Comment