NATIONAL NEWS

सन राइस अकादमी माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान सप्ताह के तहत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। सन राइस अकादमी माध्यमिक विद्यालय रानी बाजार बीकानेर में सन राईज करूणा इन्टरनेशनल क्लब की ओर से विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इसके अंतर्गत 24-2-2025 को विज्ञान में रुचि को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों को विज्ञान में नवाचार की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से विद्यालय में विज्ञान पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा विज्ञान मोडल एवं प्रोजेक्ट्स प्रिपरेशन का आयोजन किया गया। 25-2-2025 को आज विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सुनील कुमार बोड़ा ,
पल्लव मुखर्जी सेवा निवृत्त शिक्षा अधिकारी,ट्रेनर मास्टर साईबर क्राईम भारत सरकार, रीना शाह व्याख्याता विज्ञान महारानी सुदर्शना महिला विश्वविद्यालय, बीकानेर की द्वारा रिबन काटकर किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान अतिथियों ने विज्ञान के प्रोजेक्ट्स देखकर उनकी प्रतिभा की सराहना की और विद्यार्थियों को बहुत प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला।आलिया अयान, रिषि ,तेजस्वनी, खुशी,अक्शा, अनिकेता, प्नीताजलि, पुष्पेन्द्र, अनुराग, सुफिया, मिताली जैन ने विज्ञान के सिद्धांतों को रोचक और व्यावहारिक तरीके से समझाया । इस प्रदर्शनी में शाला के नर्सरी से दसवीं तक विद्यार्थियों द्वारा बनाए अद्भुत मॉडलों और प्रयोगों ने विज्ञान की जटिल अवधारणाओं को सरल रूप में प्रस्तुत किया।शाला प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंद्रा बालेचा ने बताया कि इस अवसर पर पल्लव मुखर्जी ने विज्ञान की सबसे अधिक लोकप्रिय तकनीक मोबाइल का उपयोग कितनी सावधानी से करना चाहिए बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों को को साईबर क्राईम के जाल में फंसने से कैसे बचा जा सकता है, महत्वपूर्ण जानकारी दी।
श्री मुखर्जी ने वर्तमान समय में विश्व में मानव के समक्ष चल रही साइबर सुरक्षा की विकट समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान युग में जैसे-जैसे भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर आगे बढ़ रहा है, विद्यालयों/संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ऑनलाइन संग्रहीत व्यक्तिगत एवं सरकारी डेटा की मात्रा भी बढती जा रही है जिससे व्यक्तिगत संवेदनशील जानकारियों की डेटा उल्लंघनों का खतरा भी बढ़ गया है । हैकर्स संवेदनशील जानकारी तक पहुँच बनाते हैं और पीड़ितों से आर्थिक लाभ अथवा गैर-आर्थिक लाभ के लिए मानसिक पीड़ा पहुंचाते है। डेटा उल्लंघनों से व्यक्तियों और संगठनों की गोपनीयता एवं सुरक्षा के लिये गंभीर परिणाम उत्पन्न हो गया है।
सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों को आगाह करते हुए बताया कि स्प्सिअल मिडिया से तुरन्त अपने व्यक्तिगत फ़ोटो हटा ले एवं अज्ञात / अनजान व्यक्तियों से मित्रता करने, फ़ोन कॉल रिसीव करने एवं अपने संवेदनशील व्यक्तिगत दस्तावेजों को देने से बचे ।
विद्यार्थी जीवन में अपना सारा ध्यान पढाई करने में तथा गुरु के मार्गदर्शन में अपने जीवन को उन्नत करने में व्यतीत करें क्यूंकि ये जिन्दगी नहीं मिलेगी दुबारा।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवान पुरा बस्ती के विद्यार्थियों और टीचर्स ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।लायन एक्सप्रेस बीकानेर से भवानी शंकर जोशी और सीटी एक्सप्रेस बीकानेर से विजय कपूर ने भी छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी कौशल की प्रशंसा की
स्ट्रीट लाइट का प्रोजेक्ट सबसे आकर्षण का केंद्र था
शाला के छात्र मोहित ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में सूर्य की रोशनी पाकर स्ट्रीट लाइट स्वतः बंद हो जाती है जिससे बिजली की बचत होती है |
शाला अध्यापिका सीमा पंवार एवं शाला के भूतपूर्व छात्र महावीर प्रजापत का विज्ञान प्रदर्शनी के लिए विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में बहुत सहयोग रहा
शाला व्यवस्थापक श्री रमेश बालेचा ने सभी आगंतुकों आभार व्यक्त किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!