बीकानेर, 21 अगस्त। सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त कक्ष में निगम के सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अपने मूल पद पर कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पेंशन, पदोन्नति, वाहन चालकों वर्दी भुगतान, कार्यवाहक वाहन चालकों को प्रमोशन, निगम के गैराज के सभी कार्यों को ठेके पर ना देकर कर्मचारियों से करवाने सहित विभिन्न मुद्दे जनसुनवाई में आए। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, उपायुक्त राजेन्द्र कुमार, चंद्रशेखर चांवरिया, राजन जैदिया, शिवलाल तेजी, राहुल जादूसंगत, रामप्रसाद चांवरिया, सतीश चांवरिया, कामराज गोयल, ईश्वर जावच, रोहित पंडित, सनी भाटिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Add Comment