बीकानेर। समाज सेवा और मेडिकल के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के लिए बीकानेर के डॉक्टर मोहम्मद हनीफ पठान का बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर सम्मान किया गया। वयोवृद्ध व्यक्तित्व डॉक्टर मोहम्मद हनीफ पठान मेडिकल और समाज सेवा के क्षेत्र में बीकानेर में जाना पहचाना नाम है। लंबे समय तक इस क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले डॉक्टर मोहम्मद हनीफ पठान ने न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करते हुए इस क्षेत्र में लोगों के लिए सेवा कार्य किया है, वहीं उन्होंने इस क्षेत्र के माध्यम से समाज के कई पिछड़े वर्ग के लिए भी अनुकरणीय कार्य को अंजाम दिया है। डॉ पठान के इस सम्मान से न केवल समाज अपितु परिवार में भी हर्ष का माहौल है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राजस्थान सरकार द्वारा भी डॉक्टर पठान का सम्मान किया जा चुका है।
Add Comment