बीकानेर।आचार्य महाप्रज्ञ सभागार स्थित तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में समाजसेवी स्वर्गीय गुलाब गहलोत की तृतीय पुण्यतिथि पर पीबीएम अस्पताल बीकानेर के बी ब्लॉक ओटी जनाना के पास स्थित वेटिंग हॉल का महिला रोगियों के परिजनों के उपयोग हेतु सौंदर्य करण करवाकर अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल तथा विशेष अतिथि पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी तथा एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी रहे। यह कार्य गुलाब गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया गया है।
इस अवसर पर त्रिलोकी कल्ला, यशपाल गहलोत, बसंत डागा, राजकुमार खडगावत, आसूराम कच्छावा, सुमित कोचर, द्वारका प्रसाद पचीसिया, अग्नि धर तंवर, दामोदर तंवर ,जगदीश सोलंकी, चंद्र प्रकाश गहलोत, गजेंद्र सांखला , स्वर्गीय गुलाब गहलोत के पिताजी जेठालाल गहलोत, भाई सुनील कुमार गहलोत तथा ट्रस्टी गण योगेश गहलोत, नरेंद्र गहलोत, लक्ष्मण गहलोत, पुनीत गहलोत प्रमोद गहलोत ,हनुमान गहलोत ,मदनलाल टाक ,कैलाश गहलोत ,सांगीलाल गहलोत,वासुदेव सोलंकी, शिवकुमार गहलोत, प्रकाश भाटी, रवि गहलोत, रविकांत भाटी, विजय शंकर गहलोत , पवन गहलोत, राजेंद्र, ओम प्रकाश गहलोत, शंभू परिहार तथा उनके परिवार की अन्य महिलाएं भी उपस्थित रहीं। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
Add Comment