DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सरहद पर जवानों को AC की हवा:50 डिग्री तापमान में देसी जुगाड़, कूलर में रखी मटकियां

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*सरहद पर जवानों को AC की हवा:50 डिग्री तापमान में देसी जुगाड़, कूलर में रखी मटकियां*
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पारा 50 डिग्री पार कर गया है। हीट वेव के चलते दिनभर गर्म हवा चलती है। कूलर का पानी भी कुछ ही देर में गर्म हो जाता है। ऐसी तपती गर्मी में भी बॉर्डर पर जवान ड्यूटी कर रहे है।जैसलमेर में तैनात 108 बटालियन ने देसी जुगाड़ अपनाते हुए जवानों के लिए ठंडी हवा की व्यवस्था की है। कूलर में मटकियां रखकर ठंडी हवा देने की कोशिश की गई है। BSF ने 16 सीमा चौकियों पर इसका इंतजाम किया है। ताकि जवानों को ड्यूटी के बाद बैरक में एसी की हवा मिले।

देखे विडियो 👇

https://youtube.com/shorts/sjDkHvB8fFE?feature=share

*देसी जुगाड़ से ठंडक बनाए रखने का फार्मूला*
राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में जैसलमेर से लगती सीमा चौकियां पर दूर-दूर रेत सिवाय कुछ नजर नहीं आता है। ऐसे में सूरज की किरण जब इस रेत को और अधिक तपा देती हैं तो यहां पर खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सीमा सुरक्षा बल ने अनूठा जुगाड़ अपनाते हुए जवानों के बैरक में लगे कूलर के दोनों तरफ खींप की दीवार बना दी। इसके बाद कूलर के अंदर दो मटकियां रख दी जिसमें छेद करके मोटर पंप लगा दिया। थार के रेगिस्तान में चलने वाली लू में देसी मिट्टी से बनी मटकियों में पानी ठंडा हो जाता है। ऐसे में कूलर में रखी मटकियों में पानी ठंडा रहता है और जवानों के बैरक में ठंडी हवा आती है।

*16 सीमा चौकियों पर देसी जुगाड़*
108 बटालियन के कमांडेंट एसएन पांडे के निर्देशन बटालियन की सभी 16 सीमा चौकियों पर यह व्यवस्था की गई है। ताकि 50 डिग्री तापमान में गर्मी से बचा जा सकें। कूलर में मटकियों में पानी रखने से कूलर की हवा ठंडी हो गई और पहले की तुलना में जवान बैरक के तापमान में 5 से 6 डिग्री की कमी आ गई। तारबंदी पर चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने के बाद बैरक में लौटने पर उन्हें ठंडी हवा में काफी राहत मिलती है। वही कूलर के पानी में कीटाणु पैदा न हो और कूलर की ठंडी हवा के साथ हल्की हल्की महक भी आए, इसके लिए कूलर में रखी जाने वाली मटकियों में नीम की पत्तियों की पोटली बनाकर डाली जाती है। जिससे भी काफी राहत मिल रही है।

*सरहद पर 50 के करीब पारा*
दरअसल, भारत पाकिस्तान सीमा पर इन दिनों भीषण गर्मी का आलम है। तापमान 50 डिग्री के आसपास चल रहा है और रेगिस्तान आग की तरह तप रहा है। ऐसे विपरीत हालात और मौसम में भी हमारी सरहद की सुरक्षा कर रहे हैं सीमा सुरक्षा बल के जवान। हालांकि उनको गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं मगर देसी जुगाड़ से कूलर को एसी बनाने का आइडिया इस गर्मी में काफी कारगर साबित हो रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!