सरहद पर पाकिस्तानी मोबाइल नंबर के साथ पकड़ा गया युवक:गुमशुदा बहन को ढूंढने निकले भाई के मोबाइल में मिले नंबरों की होगी जांच
जैसलमेर। सरहद पर पकड़ी गई कायमा का भाई है सोढ़े खान।
जैसलमेर से लगती भारत पाक सीमा पर एक युवक को BSF ने पकड़ा। युवक ने बताया कि वो अपनी मानसिक रोगी बहन को तलाश कर रहा था। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से मिले मोबाइल में 6 पाकिस्तानी नंबर मिले। सीमा सुरक्षा बल ने युवक को पूछताछ के बाद मोबाइल नंबर की पड़ताल के लिए संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा। संयुक्त जांच कमेटी ने युवक के मोबाइल को जांच के लिए जयपुर भेजा। युवक सोढ़े खान (25) सम इलाके के रऊ का पार का रहने वाला है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोढ़े खान की बहन कायमा (35) मानसिक रोगी है। वोएक रात घर से गायब हो गई। सोढ़े खान बाइक लेकर उसको ढूंढने निकला। सरहद के प्रतिबंधित इलाके में बाइक लेकर घूमते सोढ़े खान को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा। उसकी तलाशी में मोबाइल फोन मिला जिसमें 6 पाकिस्तानी नंबर मिले। संदिग्ध लगने पर सोढ़े खान को संयुक्त जांच कमेटी के हवाले किया गया जहां पूछताछ में बहन को तलाशने की बात सामने आई।
संयुक्त जांच कमेटी ने सोढ़े खान को सम थाना पुलिस को सौंप कर उसके मोबाइल की जांच के लिए जयपुर भेजा। जयपुर में पाकिस्तानी मोबाइल नंबर की जांच होगी उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों BSF को सरहद के पास मिली कायमा सोढ़े खान की ही बहन है। उसको तलाश करने गया सोढ़े खान भी प्रतिबंधित इलाके में BSF के हत्थे चढ़ गया। हालांकि सोढ़े खान सम इलाके का ही रहने वाला है लेकिन उसके मोबाइल में मिले पाकिस्तानी नंबरों की कॉल डिटेल आदि की पड़ताल कर जांच की जाएगी
Add Comment