सरहद पार से आया पाकिस्तानी ड्रोन:ड्रोन के साथ मिला मृत कबूतर और छोटा पैराशूट, BSF ने पकड़ा
जैसलमेर। सरहद पर पाकिस्तान से आया ड्रोन।
जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक ड्रोन उड़ता BSF के जवानों ने पकड़ा। ये पहला मौका है जब जैसलमेर सरहद में कोई पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा गया है। BSF जवान उस समय चौंक गए जब ड्रोन पर एक कबूतर भी और एक छोटा पैराशूट बंधा था।
BSF जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल ने शाहगढ़ पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी। अब शाहगढ़ पुलिस और सीमा सुरक्षा बल दोनों ही ड्रोन की जांच कर रहे हैं। पाकिस्तान का ये ड्रोन भारत-पाक सीमा के शाहगढ़ इलाके की खारिया बीओपी के पास शनिवार देर शाम को उड़ता हुआ पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि ड्रोन को जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।
ड्रोन पर एक कबूतर और एक छोटा पैराशूट भी बंधा है
शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि मामला शनिवार देर शाम का है जब शाहगढ़ इलाके की खारिया बीओपी के पास 35 बीएन बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के जवान चौकसी कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तान की सीमा की तरफ से एक ड्रोन उड़ता हुआ भारत की सीमा में आया। ड्रोन बहुत नीचे उड़ रहा था। जवानों ने ड्रोन को दबोचा। जांच करने पर ड्रोन पर एक कबूतर भी बंधा हुआ था। हालांकि कबूतर मृत था। ड्रोन के साथ एक छोटा पैराशूट भी बंधा था। BSF के जवान ड्रोन के साथ कबूतर और पैराशूट बंधा देखकर हैरान हो गए।
दिल्ली में होगी जांच
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारियों ने सब जांच के बाद शाहगढ़ पुलिस चौकी को भी मामले की जानकारी दी। शाहगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बाबू राम ने बताया कि हमने जानकारी ले ली है। गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान सीमा से लगते जैसलमेर इलाके में ड्रोन पकड़े जाने का ये पहला मामला है। गंगानगर और पंजाब में तस्करी के लिए ड्रोन मिलते रहते हैं मगर जैसलमेर सीमा पर ड्रोन मिलने का ये पहला मामला है। सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन मिलने कि घटना के बाद सरहद पर चौकड़ी को और भी ज्यादा बढा दिया है।
Add Comment