जयपुर।“सवर्ण महासंघ फ़ाउंडेशन “की सामान्य सभा ,गुलाब पैराडाइज़ माताजी के मंदिर के पास कि कड़ियाँ पैलेस चौराहा मुरलीपुरा जयपुर में हुई। जिसने संगठन के उद्देश्य पर चर्चा के साथ – साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के निर्देश “सवर्ण जोड़ो अभियान “को धरातल पर उतारने की योजना पर विचार विमर्श हुआ ठाकुर ओमप्रकाश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष) , विनोद कुमार तायल (राष्ट्रीय संयोजक ) डी॰ डी॰ त्रिपाठी ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री ) के विचारों को जन जन तक पहुँचने के लिए पंकज गोयल (राष्ट्रीय महासचिव ), रश्मि त्रिवेदी (राष्ट्रीय सचिव) नरेन्द्र सिंह शेखावत ( प्रदेश अध्यक्ष ) संजय खंडेरवाल ( प्रदेश संयोजक ) एवं अन्य पदाधिकारीयों के सहयोग से इस सभा , का आयोजन किया गया सवर्ण समाज की माँग सवर्ण आयोग एवम् सवर्ण ऐक्ट पर चर्चा हुई । चर्चा के दौरान पंकज गोयल के कहा कि अब राजस्थान में भी सरकार को सवर्ण आयोग बनाना चाहिये ।
रश्मि त्रिवेदी ने कहा हमारा संगठन भारत १८ राज्यों एवं विदेशों में कार्य कर रहा है नरेन्द्र सिंह शेखावत ने संगठन को मज़बूत बनाया जायेगा।
Add Comment