NATIONAL NEWS

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

जयपुर, 02 अप्रैल । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को सिरोही जिले की पंचायत समिति शिवगंज के ग्राम कोलर में राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री जूली ने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा किए गए प्रबंधन एवं विपरित परिस्थितियों में भी विकास कार्यों को जो गति प्रदान की है,उसकी प्रशंसा सम्पूर्ण देश कर रहा है। कोराना काल में भी मनरेगा योजना में रोजगार प्रदान कर राहत प्रदान की गई। खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत प्रदेश सरकार ने स्वंय के स्तर पर गरीब लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है साथ ही बजट घोषणा के मात्र एक माह में 210 घोषणाआें के क्रियान्वयन का कार्य शुरू हो चुका है जो राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। शहरी क्षेत्रों में भी मनरेगा योजना स्वीकृत की गई है। एक करोड 20 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन भी मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटियो को पढाकर उन्हें योग्य बनाए। प्रदेश सरकार ने बालिका शिक्षा के लिए काफी सुविधाए उपलब्ध कराई है।

विधायक श्री संयम लोढा ने कहा कि सिरोही जिले में बालिका शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है। सिरोही जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिग कॉलेज, शिवगंज में महिला डिग्री कॉलेज, सिरोही महिला कॉलेज को स्नाकोत्तर किए गए है। साथ ही कालन्द्री में नया कॉलेज खोला गया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विशेष पिछडा वर्ग की बालिकाओं के लिए 27.63 लाख रुपये की लागत से निर्मित देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय कोलर में कुल 20730 वर्गफीट एरिया में भवन का निर्माण किया गया है।

मंत्री एवं विधायक ने की जन सुनवाई

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली व विधायक श्री संयम लोढ़ा ने सर्किट हाउस सिरोही में आमजन की जन सुनवाई कर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विशेष योग्यजनों को अध्ययन एव रोजगार हेतु गतिशीलता वृद्वि हेतु स्कूटी योजना -2021 अन्तर्गत आबूरोड के तरतोली ग्राम की आकांक्षा व रेवदर तहसील के सिरोडी ग्राम के जगदीश कुमार चौधरी को स्कूटी वितरित की गई।

सिरोही कारागृह का किया औचक निरीक्षण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री जूली व विधायक श्री लोढ़ा ने जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कारागृह में पानी की कमी की समस्या को दूर करने के लिए हैण्डपम्प स्वीकृत करवाने की अनुशंसा की

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!