बीकानेर । बीकानेर के लिए नासूर जूनागढ़ नगर निगम पार्किंग को लेकर बीकानेर की शख्सियत,वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार आकाशवाणी दूरदर्शन पत्रकार और सामाजिक सरोकार से जुड़ी सृजन नाट्य संस्थान के महामंत्री सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रफीक पठान लंबे समय से प्रयासरत हैं।
इस मुद्दे पर मीडिया संगठनों ने भी सामाजिक सरोकार की इस पहल में आवाज उठाई तथा खबर के असर के रूप में न्यायपालिका ने मुद्दे पर प्रसंज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर बीकानेर,नगर निगम आयुक्त , यूआईटी चेयरमैन अन्य प्रभारी को नोटिस देकर आगामी 7 जनवरी को तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर की इस समस्या को लेकर वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार आकाशवाणी दूरदर्शन पत्रकार और सामाजिक सरोकार से जुड़ी सृजन नाट्य संस्थान के महामंत्री सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रफीक पठान ने स्थाई लोक अदालत में वाद दायर किया था।
जिस पर सुनवाई करने के पश्चात न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर सहित नगर निगम आयुक्त, यूआईटी चेयरमैन वह अन्य को 7 जनवरी को न्यायालय में तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी में शुमार जूनागढ़ के पीछे एलआईसी ऑफिस के सामने नगर निगम ने अभी हाल ही में हेरिटेज लुक में रद्दो बदल और हेरिटेज लुक समाप्त कर सड़क को दो हिस्सों में डिवाइड कर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कायम की है । यहां पर वाहनों के रखरखाव के लिए टेंडर निकाल कर ठेका भी आवंटित किया है । मगर जब से नगर निगम ने यहां पर पार्किंग शुरू की है तभी से सड़क के दोनों ओर जाम लगने लगा है । यही नहीं जहां पार्किंग की व्यवस्था है वहां बहुत ही कम लोग अपनी गाड़ी पार्क करते हैं । दिनभर पार्किंग खाली पड़ी रहती है । जिसका खामियाजा आमजन को इस रोड से आवागमन को लेकर जाम लगने के कारण भुगतना पड़ रहा है । आजादी के समय से कुछ नोर्मस स्थापित थे कि सड़क के दोनों ओर पद यात्रियों के लिए 7 फुट की पगडण्डी जगह सुनिश्चित की गई थी । मगर पार्किंग की व्यवस्था के बाद से यहां पर पद यात्रियों के लिए कोई जगह नहीं बची है । पैदल चलने वालों के लिए सड़क पर पार्किंग बनने से कोई जगह नहीं छोड़ी है । क्योंकि पार्किंग स्थापित होने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है । वहीं सड़क के एक तरफ मार्केट और दुकानें होने की वजह से बाहर के दुकानदारों ने अतिक्रमण कर कुछ फुट जमीन कबजे कर ली है । इसके बाद खरीददारी करने आने वाले कस्टमर अपनी गाड़ियां भी मार्केट और उन दुकानों के आगे खड़े करने से सड़क की चौड़ाई बहुत कम रह गई है । उधर जूनागढ़ की दीवार से सटी पगडण्डी जोकि राजशाही जूनागढ़ की है को भी नगर निगम ने पार्किग में गैर क़ानूनी तरीके से समेत लिया है | सड़क के दो हिस्से होने के बाद से यहाँ की सड़क व्यवस्था चरमरा गई है | पार्किंग की वजह से उसकी आड़ में रोड पर ठेले वालों ढाबे वालों और निजी बस संचालकों ने अपने नाजायज तौर पर कब्जे कर लिए हैं जिससे भी सड़क की चौड़ाई पर फर्क पड़ा है । यही नहीं एक वक़्त था जब इस जगह पर कचरा संग्रह केंद्र था पार्किंग बनने से रोड पर कचरा डाले जाने से उधर से गुजरने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर तो इसका असर पड़ा ही है वही पार्किग से सटी जूनागढ़ की दीवार पर मूत्र त्याग और खुले में शौच के चलते आम जान परेशान है | ODF मुक्त बीकानेर में भी यह क्षेत्र बदनुमा दाग बन गया है।
पठान ने इस संदर्भ में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीकानेर आगमन पर उनको ज्ञापन देकर बताया था कि राज्य सरकार रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए जिस प्रकार प्रतिबद्ध है , उसके लिए भी इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने मंत्री महोदय को बताया था कि पार्किंग वाली जगह पर किसी समय परिवहन की बसें संचालित होती थी | जहाँ रोडवेज का कलेक्शन केंद्र भी था जहाँ से बीकानेर के लोग इस जगह से यात्रा केलिए बसों में सफर शुरू करते थे | और इसी कारण यहाँ का नाम पुराना बस स्टैंड पड़ा था | पार्किंग के बनने से बसों का संचालन भी बंद हो गया | निरन्तर घाटे में चल रही रोडवेज को इस पार्किंग के बनने से खामियाजा भुगतना पड़ रहा है |उन्होंने मंत्री महोदय से मांग की थी कि बीकानेर और रोडवेज के हित में इस पार्किंग को हटा कर रोड चौड़ी कर दी जाए तथा रास्ता कायम किया जाए ताकि आम जान को इस परेशानी से निजात मिल सके। उन्होंने रोडवेज बसों का पूर्ण रूप से यहां फिर से संचालन शुरू करने की भी मांग की थी ताकि निरन्तर घाटे में चल रही रोडवेज को कुछ हद तक उबारा जा सके |
Add Comment