बीकानेर। सावन के पवित्र मास सावन के सोमवार को मीरा शाखा द्वारा वाटर कूलर लगवाया गया।
भारत विकास परिषद मीरा शाख़ा अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने बताया की आज 21 अगस्त को
सनराइज फाउंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग क्लासेस सृजन भविष्य का में आज भारत विकास परिषद की महिला शाख़ा मीरा शाखा की सदस्य श्रीमती निर्मला देवी गोयल और सम्पूर्ण सदस्यों द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया ।
सृजन संस्थान गंगाशहर क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराता है। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मीरा शाखा की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु मित्तल , रीजनल मंत्री शशि चुंघ , निर्मला जी गोयल, प्रांत महिला संयोजिका डा. दीप्ति वाहल, सचिव छवि गुप्ता, उषा जी अग्रवाल, उर्मिला मारू, ज्योति मारू, हेमा सिंह, मीनू गोयल, आरती मारू आदि महिला सदस्य उपस्थित रही। मीरा शाखा की अध्यक्ष ऋतु मितल ने सभी विद्यार्थियों को संबोधन में खूब मेहनत करने को कहा तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।साथ ही साथ संस्थान कि संचालक अक्खाराम चौधरी जी से भविष्य मे मीरा शाखा द्वारा भेजे गये छात्र छात्राओ को भीनिःशुल्क शिक्षण पर भी सहमति हुई । शशि चुग एवम् डॉ दीप्ती वाहल ने भी बच्ची को आशीर्वचन दिया ।सृजन संस्थान की कोषाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी की तरफ से मीरा शाखा के सभी सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया गया । सृजन भविष्य का संस्थान के विद्यार्थियों ने सभी पधारे हुए सदस्यों और पदाधिकारियों का तिलक और माला से स्वागत किया । संस्थान के संचालक अक्खाराम चौधरी व द्वारा सृजन संस्थान के उद्देश्यों और क्रियाकलाप के बारे में अवगत करवाया, साथ ही इस भेंट के लिए आभार जताया। कार्यक्रम के समापन पर सृजन संस्थान से जुड़े राधा देवी ने निर्मला जी गोयल को भामाशाह सम्मान और मीरा शाखा के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया । सृजन संस्थान से जुड़े अध्यापक दीपक कुमार सक्सेना और मुकेश जी इस मौके पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक छगनलाल जी मूंड द्वारा किया गया ।
Add Comment