सिंधी भाषा दिवस पर हुआ स्नातक स्तर के सिंधी एडवांस डिप्लोमा विद्यार्थियों का सम्मान
दिल्ली/बीकानेर: सिंधी साहित्य समिति व भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान सिंधी भाषा दिवस पर NCPSL(नेशनल काउंसिल फॉर प्रोग्राम ऑफ सिंधी लैंग्वेज) द्वारा सिंधी एडवांस डिप्लोमा कोर्स के अभ्यर्थियों का संत कंवर राम मंदिर धर्मशाला धोबी तलाई बीकानेर में सम्मान किया गया।
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में दिलीप मनसुखानी, किशन कुमार आहूजा, कांता वाधवानी, दीपा केसवानी, माया मनसुखानी, कांता अहूजा, गिरीश देवनानी, नीलू राम नानी,विधिशा देवनानी पुरुस्कृत हुए। एडवांस डिप्लोमा कार्यक्रम सिंधी गुरु सुरेश खेसकवानी की देख रेख मे पूर्ण हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् टीकम पारवानी ने 1967 में संविधान की आठवीं सूची में सिंधी भाषा को शामिल करने और इसके इतिहास एवम वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सिंधी भाषा की महत्ता को बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मानसिंह मांमनानी, हासानंद मंगवानी, हेमंत गोरवानी, भारती ग्वालानी, रुकमणी वलीरामानी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किशोर मोतियानी, हरीश रुपाणी ,कांता हेमनानी, कमला सदारंगानी, विनोद गिडवानी, नीता समनानी, तेजप्रकाश वलीरमणी ,राजू मोटवानी ,अनिल डेमला द्वारा की गई।
राजू मोटवानी और मनीष भगत श्याम वाधवानी द्वारा सिंधी अबाणी बोली, सिंध अमर जा नारा गीत प्रस्तुत किए गए।
अंत में पवन खत्री में गणेश सदारंगानी ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पीतांबर सोनी, खेमचंद खत्री, राजेश केसवानी, डालूराम खेशवाणी , ज्योति देवनानी ,धर्मा रामनानी, दिव्या, देवी नवानी, पूनम ,कविता , वर्षा, लता, वंशिका, पूर्वी, वरुण, लवली आदि उपस्थित थे
Add Comment