साहिल पठान की विशेष रिपोर्ट ; वो ब्यूरोक्रेट जो उतरना चाहते चुनावी समर में..!
निरंजन आर्य, पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान, राजस्थान के मुख्य सचिव रह चुके निरंजन आर्य, पाली इनका सियासी क्षेत्र, आर्य की पत्नी संगीता सोजत से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी समर में उतर चुकी, सोजत में सामाजिक कार्यों में इनकी सक्रियता देखी जा सकती, संगीता आर्य अभी आरपीएससी की सदस्य हैं, निरंजन आर्य दलित चेहरे के तौर पर जाने जाते, सीएम गहलोत के लम्बे समय से नजदीक रहे, उनके ब्यूरोक्रेसी की कुशलता सर्वाधिक चर्चा में रही थी गुर्जर आंदोलन के समय, तब एसएन थानवी के साथ आर्य ने आंदोलन को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई, ब्यूरोक्रेट रहते हुए भी राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर उनकी पकड़ रही
Add Comment