राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ली थी। कार्यक्रम में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में गहलोत और शेखावत मंच पर अगल-बगल में बैठे थे। दोनों के बीच काफी हंसी-मजाक हुई। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ बातें कर रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया।
लेकिन, सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हुई? इस बातचीत का खुलासा खुद गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया है। शेखावत रविवार को जोधपुर में थे। उन्होंने शहर की अजीत कॉलोनी में अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मीडिया से इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने मंच पर हुई बात को भी शेयर किया।
शेखावत ने कहा- मैंने उनके राजनीतिक अनुभव का जिक्र करते हुए यह कहा था मुझे आपसे राजनीति की जादूगरी सीखनी है। इसके बाद यह भी तय हुआ कि दोनों चाय पर भी मिलेंगे।
फोटो जयपुर में नए सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह का है। मंच पर अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत हंसी-मजाक करते हुए दिखे थे।
हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकता है, मनभेद नहीं
पूर्व सीएम गहलोत और खुद के रिश्तों को लेकर शेखावत बोले- उनके और मेरे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं। कार्यक्रम के दौरान जब वे मिले तो मैंने उनसे कहा था- आपका 50 साल का राजनीतिक अनुभव है। मुझे आपसे राजनीति की जादूगरी सीखनी है। इसलिए आपके साथ चाय पीने जरूर आऊंगा।
इस दौरान पूर्व सीएम ने एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र करते हुए मुझसे कहा था- आपका एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें आपने कहा था कि मैं आपको चाय पर बुलाऊंगा तो आप जरूर आएंगे। फिर उन्होंने कहा- आप आइए एक दिन, तारीख तय कीजिए, हम साथ बैठकर चाय पिएंगे।
15 दिसंबर को हुए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के साथ शेखावत भी मौजूद थे।
शेखावत ने मीडिया से बातचीत में सीएम भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे के साथ उनके बीच हुई चर्चा का भी जवाब दिया। वे बोले- एक ही प्रदेश के एक साथ काम करने वाले लोग साथ बैठते हैं तो इसमें अप्रत्याशित क्या है? ये चर्चा का विषय भी नहीं होना चाहिए।
जोधपुर पहुंचने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया था।
केंद्र की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएंगे केंद्र की योजनाओं और विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर शेखावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 13.5 करोड़ से ज्यादा गरीब लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।
शेखावत ने प्रदेश में नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा- इस डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का गरीब प्रतिदिन दीपावली महसूस करेगा। राजस्थान में सीएम भजनलाल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाई को प्राप्त करेगा।
Add Comment