सीकर। श्री हिंदी विद्या भवन स्कूल में आज पुरातन छात्रों द्वारा अपने गुरुजनों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा था इस कार्यक्रम में सन 1968 से 78 के छात्रों ने अपने गुरुजनों का स्वागत किया वहीं अध्यापकों ने भी अपने शिष्यों को आशीर्वचन कहे। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया थे।
कार्यक्रम की शुरुआत जन गण मन के साथ हुई बाद में पुरातन विद्यार्थियों ने अपने गुरु रहे श्री मुरारी लाल जोशी रामनिरंजन माथुर जगदीश प्रसाद नरूका सांवरमल वर्मा शंकर लाल शर्मा और रामेश्वर शर्मा किरण तिवारी विजया भार्गव का साफा पहनाकर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया शिक्षकों को समृति चिन्ह भी भेंट किए इसके अलावा दिवंगत अध्यापक राम नारायण माथुर, कल्याण बक्स माथुर और भगवानदास वर्मा के परिजनों का भी पुरातन छात्रों ने स्वागत किया।
समारोह में सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा यह कार्यक्रम आज के युग के लिए काफी महत्वपूर्ण है जिस प्रकार से पुराने विद्यार्थियों ने अपने गुरु को याद किया है यह एक मिसाल बन गया है जिससे जिले के अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकते हैं। संस्कारवान गुरुओं के साथ अपने माता-पिता का भी सम्मान करते हैं जिन विद्यार्थियों ने ऐसा कार्य किया है वह वाकई बधाई के पात्र हैं। समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने भी अपने संस्मरण सुनाए श्री महरिया इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं उन्होंने भी कहा कि हमें गर्व है कि जो आज समाज में हमें जो स्थान मिला है उसके लिए इन्हीं गुरुओं की शिक्षा से प्रेरणा मिली है विद्यार्थी साथियों ने ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर वाकई एक अनुकरणीय कार्य किया है। समारोह में आए अतिथियों का विष्णु मालपानी , विनोद भंडारी, बाल किशन सैनी विक्रम वर्धन वर्मा मुकेश छक्कङ मनोहर सैनी और ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने स्वागत किया।
कार्यक्रम के बाद श्री हिंदी विद्या भवन स्कूल में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि गुरुजनों का सम्मान करना महत्वाकांक्षी कार्य है इससे और लोग भी प्रेरणा लेंगे।
Add Comment