*सीमा पर मिली सुरंग में ऑक्सीजन के लिए बिछाई गई थी पाइप, बड़ी साजिश की थी तैयारी!*
आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकी सुरंग में लगभग 265 फीट ऑक्सीजन का पाइप मिला है. बुधवार को बीएसएफ की ओर से विशेष चेकिंग अभियान में सुरंग का पता चला था.
*REPORT BY SAHIL PATHAN*
265 फीट ऑक्सीजन का पाइप मिला
सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 मीटर की दूरी पर
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 48 बटालियन की सीमा चौकी चक फकीरा के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी सुरंग का पता चला था. गुरुवार को वहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकी सुरंग में लगभग 265 फीट ऑक्सीजन का पाइप मिला है. इसके जरिए एक बड़ी साजिश की तैयारी थी. पाइप मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल अलर्ट मोड में आकर तलाशी अभियान चला रही है. यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर है. यह पाकिस्तान पोस्ट चमन खुर्द से भी सिर्फ 900 मीटर की दूरी पर है. दरअसल, बुधवार को बीएसएफ की ओर से विशेष चेकिंग अभियान में इसका पता चला था.
*कितनी है सुरंग की दूरी*
बीएस बाड़ से दूरी – लगभग -50 मीटर
आईबी से दूरी- लगभग -150 मीटर
चमन खुर्द कलां गांव से दूरी लगभग – 1600 मीटर
पाकिस्तानी पोस्ट चमन खुर्द (फियाज) से दूरी – 900 मीटर
गांव चक फकीरा से दूरी – लगभग – 700 मीटर
बीओपी चक फकीरा से दूरी – लगभग – 300 मीटर
*आए दिन चलता है सुरंग का पता*
गौरतलब है कि आए दिन ऐसी कई जानकारियां मिलती हैं जब आतंकी सीमा पार करने के लिए इस तरह के कई हथकंडे अपनाती हैं. इससे पहले भी कई सुरंग का पता लगा है. आतंकी कई बार सीमा पार करने के लिए सुरंग का सहारा भी लेते हैं. बीएसएफ ने इससे पहले भी जम्मू के अलग-अलग इलाकों में पाकिस्तानी सुरंगें खोजी हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया था कि यह सुरंग आतंकियों की घुसपैठ की सुविधा के लिए सीमा पार से बनाई गई थी. कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता चला था.अगस्त 2020 में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी. सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी.
Add Comment