NATIONAL NEWS

सीवरेज ने तोड़ी 30% सड़कें, पीएचईडी ने निगम को लिखा पत्र, गंदा पानी पी रहे लोग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सीवरेज ने तोड़ी 30% सड़कें, पीएचईडी ने निगम को लिखा पत्र, गंदा पानी पी रहे लोग

बीकानेर

ये तो सिर्फ चुनिंदा जगह हैं लेकिन शहर की 30 प्रतिशत सड़कें सीवर के आेवरफ्लो होने के कारण टूट गई। ये हालात महीने भर से हैं। नगर निगम ने ठेकेदार को उपकृत करते हुए उसके टेंडर का एक्सटेंशन दे दिया। पीएचईडी अभियंता भी नगर निगम को रोज पत्र लिखते हैं कि सीवरेज के कारण घरों में गंदा पानी जा रहा है। मंगलवार को ही पीएचईडी की जेईएन सुमन कंवर ने पत्र लिखा घरों में गंदा पानी आ रहा है। लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं इसे सही कराएं। पुरानी गिन्नाणी हो या हनुमानहत्था, शार्दूल कॉलोनी या शार्दूल गंज या शहर का कोई हिस्सा। ऐसा कोई वार्ड नहीं जहां सीवरेज आेवरफ्लो ना हो। नगर निगम सीवरेज को दुरुस्त नहीं करा पा रहा। सीवरेज ने पूरे शहर को अस्तव्यस्त कर दिया। आेवरफ्लो से शहर के ऐसे एक दो 10 या 20 नहीं सैकड़ों चैंबरों के पास सड़कें टूट गई।

ग्रेप वकेट की हवा निकली

सीवरेज के अंदर जाकर सिल्ट को बाहर निकलने का काम ग्रेप वकेट करता है। ठेकेदार को एक्सटेंशन दिया तो उसमें ग्रेप वकेट वाहन भी शामिल है। जबकि ये वाहन पब्लिक पार्क के सीवरेज सेंटर से आज तक एक बार भी बाहर नहीं निकला। इसकी गवाही उसके पहिए दे रहे, जिनकी हवा तक निकल गई। सबकुछ नगर निगम की मिलीभगत से ही संभव है। शहर गंदा पानी पी रहा मगर ठेकेदार को सीवरेज दुरुस्त करने के लिए पाबंद नहीं किया जा रहा।

शिकायत निस्तारण तक रह गया टेंडर

सीवरेज के टेंडर में शर्त थी कि सीवरेज की शिकायतों के आधार पर तो ठीक करना ही है लेकिन नियमित सफाई भी होती रहनी चाहिए लेकिन अब सीवरेज ठेकेदार सिर्फ शिकायतें ही दूर कर रहा है। जहां शिकायत मिली वहां चेंबर खोलकर ठीक कर दिया। सीवरेज की सफाई न होने को लेकर पार्षदों में रोष है। वार्ड 35 के पार्षद मनोज बिश्नोई ने आरेाप लगाया कि सीवरेज ने शहर का सत्यानाश कर दिया।

तुलसी सर्किल से अंबेडकर सर्किल की आेर जाने वाली सड़क साल भर तक जर्जर रही। मुश्किल से सड़क बनी थी लेकिन अब एक महीने से सीवरेज आेवरफ्लो है। सीवरेज के पानी से फिर सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए। सीवरेज के गड्ढे के आसपास पत्थर रख दिए। इसी सड़क पर सीवरेज का चैंबर इतना ऊंचा कर दिया कि कार के बीच आ जाए तो बंपर टकरा जाए।

गिन्नाणी, हनुमान हत्था आदि मोहल्लों में सीवर ओवर फ्लो

अमरसिंह पुरा और भुट्टों के कब्रिस्तान के सीवरेज आेवरफ्लो है। कुछ जगह तो डेयरी संचालक पूरा गोबर ही सीवरेज में डाल रहे हैं। सफाई करने के बाद भी बार-बार जाम होने से सड़कों पर पानी भर रहा है।

दाऊजी मंदिर, कुम्हारों के मोहल्ले में तो पीने की पाइप लाइन सीवरेज से होकर आ रही। सीवरेज पहले से आेवरफ्लो है। गंदा पानी इतना आया कि मंगलवार को लोग पीएचईडी दफ्तर पहुंच गए। बोतलों में भरा गंदा आैर काला पानी दिखाया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!