बीकानेर। सेठ रावत मल बोथरा कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा हेतु एक अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें औरिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बालिकाओं को सड़क सुरक्षा संबंधी कुछ रोचक वीडियो दिखाए गए एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न साइन बोर्ड का मतलब बताया गया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जी ने बताया कि किस प्रकार हेलमेट नहीं लगाने से एक्सीडेंट सर की चोट लगने से लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और कहा की जल्द ही बीकानेर में भी चालक एवं पीछे सवार दोनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा ।
गाड़ी में सीट बेल्ट लगाना रोड सेफ्टी के निर्देशों का पालन कर हम स्वयं की और दूसरों की जान की रक्षा कर पाएंगे।
महाविद्यालय प्रबंधक शांतिलाल बोथरा ने ड्राइविंग स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश गेरा को मोमेंट देकर उनका महाविद्यालय में स्वागत किया एवं प्रभारी मनीषा डागा ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया ।
सेठ रावत मल बोथरा कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन….

Add Comment