बीकानेर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन, बीकानेर की कार्यकारिणी बैठक आज शिव मंदिर में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एन एल पंचारिया ने की । संगठन के आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में संवाद कार्यक्रम की समीक्षा के साथ नई कार्ययोजनाओं पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में संगठन का स्थापना दिवस 17 नवम्बर को भव्य तरीके से मनाये जाने का निर्णय लिया गयाा । इस कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठता क्रमानुसार साथियों का अभिनन्दन भी किया जाएगा । बैठक में सेवानिवृत कर्मचारियों के हित की योजनाओं पर भी चर्चा की जिनमें मेडिकल सुविधा बढ़ाने व पेंडिंग मामलों पर शीघ्र निपटान हेतु प्रयास तेज करने पर जोर दिया गया । बैठक में वाई के शर्मा, एस पी सोबती, के आर उपाध्याय, आर के श्रीमाली, नरेश पुरोहित, आर के शर्मा, सैयद मुश्ताक अली, नलिन कुमार सारवाल, दर्शन लाल भटेजा, माणक चंद सुथान, एस एस जोशी सहित अन्य उपस्थित थे ।ंं
Add Comment