NATIONAL NEWS

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट वायरल:कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे का नाम, लिखा-बीकानेर के कारोबारियों से सेटलमेंट कराया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा की पोस्ट वायरल:कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे का नाम, लिखा-बीकानेर के कारोबारियों से सेटलमेंट कराया

बीकानेर

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर राेहित गाेदारा के नाम से साेशल मीडिया पर गुरुवार काे वायरल हुई एक पाेस्ट ने सनसनी फैला दी है। इस पाेस्ट में प्रदेश के एक बड़े कांग्रेसी नेता के बेटा का नाम है। उनके लिए बीकानेर और श्रीगंगानगर के काराेबारियाें से सेटलमेंट कराने की बात लिखी गई है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

दरअसल राेहित गाेदारा कपूरीसर के नाम से साेशल मीडिया पर एक पाेस्ट वायरल हुई है। इसमें सुखदेव सिंह गाेगामेड़ी की हत्या का कारण किसी डिस्ट्रीब्यूशन का मैटर बताया गया है। इस मैटर में कांग्रेस के एक बड़े नेता के बेटे पर उसे (रोहित) इन्वाॅल्व करने की बात कही गई है। लिखा है कि कांग्रेसी नेता का बेटा उससे एक्सटारसन मनी का हिस्सा लेता था। इसकी काॅल रिकाॅर्डिंग हाेने का भी दावा किया गया है।

कांग्रेस नेता के बेटे के साथ बीकानेर के जुगल राठी, श्रीगंगानगर टांटिया हॉस्पिटल के मालिक, एलडी मित्तल के नाम जाेड़ते हुए लिखा है कि इनसे सेटलमेंट नेता के बेटे ने कराया था। पाेस्ट में सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र है। शहर में यह पाेस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है।

बता दें बीकानेर के इसी काराेबारी काे 2020 में राेहित गाेदारा से धमकियां मिली थी। गाेगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी राेहित गाेदारा नाम से साेशल मीडिया पर ऐसी ही एक पाेस्ट के जरिए ही ली गई थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गाैतम का कहना है कि इन पाेस्टाें की छानबीन की जा रही है।

सिग्नल एप के जरिए संपर्क में रहते हैं राेहित के गुर्गे, वीरेंद्र चारण 8 माह से फरार

गैंगस्टर राेहित गाेदारा के गुर्गे सिग्नल एप के जरिए एक दूसरे से संपर्क में रहते हैं। इससे वे एक-दूसरे काे पहचान नहीं पाते। गोदारा का सबसे खास गुर्गा वीरेंद्र चारण अप्रैल में 10 पिस्टल और 20 कारतूस पकड़े जाने के बाद से फरार है। गोगामेड़ी हत्याकांड से उसके कनेक्शन का अंदेशा जताया जा रहा है। रोहित गैंग से दीपक पारीक, जौहरी शिव सोनी, नोखा के व्यवसायी शिव झंवर, लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण को भी धमकियां मिल चुकी हैं।

रोहित के 7 खास गुर्गे, तीन अब तक फरार

  • वीरेंद्र चारण : सबसे खास और एक लाख का इनामी। गैंग मैनेज करता है। फरार
  • अमरजीत बिश्नोई : 50 हजार रु. का इनामी। फरार
  • रतनसिंह : जेएनवीसी में लक्ष्मीनारायण सारस्वत के घर में जाकर पत्नी झमकू देवी को धमकाने में शामिल
  • दानाराम : जेल में है। पुलिस ने संपत्ति नष्ट की थी
  • हरिओम रामावत : पुलिस ने पासा में जेल भेज। अब जमानत पर है
  • अरुण तावणिया : हरियाणा में हथियार सहित पकड़ा गया था। जमानत पर है
  • नवीन बॉक्सर : हरियाणा का है। फरार

गैंगस्टर रोहित गोदारा के कपूरीसर गांव में परिजनों से पूछताछ की है। उनका कहना है कि रोहित को बेदखल कर रखा है और उनका कोई लेना-देना नहीं है। परिजनों के फोन चेक किए, लेकिन कोई संदिग्ध कांटेक्ट या कॉल नहीं मिली। सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आई है जिसमें बीकानेर के एक काराेबारी का नाम है। पोस्ट की छानबीन कर रहे हैं।
– तेजस्विनी गौतम, एसपी बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!