बीकानेर, 30 अक्तूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दक्षिण विस्तार के विद्यार्थियों ने सोमवार को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
साइकिल रैली को सहायक निदेशक विनोद कल्ला, प्रधानाचार्य योगिता व्यास, उप प्रधानाचार्य रचना गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक वनिश मेहता ने रवाना किया। रैली पवनपुरी कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः स्कूल प्रांगण में पहुंची। इस अवसर पर विनोद कल्ला ने कहा की बीकानेर में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। उन्होंने नव मतदाताओं के साथ सभी बच्चों से अभिभावकों को प्रेरित करने का आह्वान किया। रवि आचार्य ने मतदान की शपथ दिलाई और आगंतुकों का आभार जताया।
Add Comment