बीकानेर।बूंद-बूंद से घड़ा भरने के सिद्धांत में मानने वाले आमजन में निवेश और वो भी स्टॉक मार्केट में के सम्बन्ध में फायदा और जोखिम को लेकर जागरूकता जगाने को लेकर प्रतिबद्ध वैलथोनीक केपिटल के ग्रोथ रूम में आज कंपनी के सीईओ पीयूष शंगारी मीडियकर्मियों से मुखातिब हुए। शंगारी में बताया कि आज के समय में सिर्फ पैसा कमाने से नहीं बल्कि अपने कमाए पैसों को भी काम पर लगाने का समय है। आपका पैसा ही आपके लिए पैसा कमाए ये संभव होगा निवेश से।
शंगारी ने बताया कि स्टॉक मार्केट में निवेश को लेकर जो मिथ है के ये केवल धनाढ्य वर्ग के लिए ही सम्भव है उसी को तोड़ने के लिए हम निवेश संबंधी फायदे और जोखिमों की जानकारियां लेकर आमजन के बीच जा रहे हैं। कम्पनी हर हफ्ते नए इन्वेस्टर्स और इन्वेस्ट के इच्छुक लोगों के लिए कार्यक्रम करती है जिससे बीकानेर जैसे छोटे शहर में भी लोग ट्रेडिंग और इन्वेस्ट के जरिये अच्छे आउटपुट्स ले रहे हैं
कंपनी की सीआरओ प्रियंका शंगारी ने बताया कि कंपनी इस समय 25 हजार ग्राहकों के साथ सिर्फ भारत में ही नहीं वरन भारत से बाहर के क्लाइंट्स के साथ भी काम कर रही है। कंपनी वर्तमान में कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ रुपये है।
Add Comment