NATIONAL NEWS

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी से स्वावलंबी की ओर अभियान के लिए जनसंपर्क

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। स्वदेशी जागरण मंच, बीकानेर द्वारा,दिनांक 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलाये जा रहे ” स्वदेशी से स्वावलंबन की ओर’,अभियान के विषय में ,मंच के महानगर सहसंयोजक आदित्य विश्नोई ने बताया कि,इस अभियान के अन्तर्गत दो विषय को लेकर जन संपर्क किया गया। जो इस प्रकार से हैं-
1 स्वदेशी से ही देश की अर्थव्यवस्था को विकसित कर अधिकतम रोजगार देश में सृजित किये जा सकते हैं।
2.ओनलाईन प्लेटफार्म से खरीदारी का विरोध करते कहा कि
आजकल खरीदारी के ओनलाईन प्लेटफॉर्मों से , खरीदारी ज्यादा हो रही है। हम अपने शहर बीकानेर का ही उदाहरण लें तो नजर आयोगा कि कुछ मल्टीनेशनल कम्पनियों ने 20 – 30 प्रतिशत, हमारे खुदरा बाजार के व्यापार को हथियालिया है ऒर यह प्रतिशत निरन्तर बढ़ने वाला ही है। स्थानीय बाज़ार में दुकानदार कहते मिल जायेंगे कि व्यापार में मंदी है। ओनलाईन खरीदारी बेरोजगारी व आर्थिक मंदी की सहायक है। अगर अभी नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं जब मात्र 2 से 3 मल्टीनेशनल कम्पनियां हमारे देश के खुदरा बाजा़र को निगल जायेगी ।
इन्हीं विषयो को लेकर जनजागरण अभियान सात दिनों तक बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में क्रमशः पब्लिक पार्क, जस्सुर गेट, पवन पुरी, व्यास कॉलोनी,बड़ा बाजार,तिलक नगर ,वृन्दावन कॉलोनी में चलाये गये। इसी क्रम में कल संगठन के जय राम चौधरी, मनोहर सिंह भादला व संतोष यादव के नेतृत्व में, के ़ ई ़एम रोड़ व गंगाशहर के बाजार में सम्पर्क कर स्वदेशी संदेश पत्रक,स्वदेशी- विदेशी सामान की सूची वितरित की गयी तथा दूकानो व अन्य स्थानो पर स्टीकर चिपकाये गये। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच महानगर संयोजक श्रवण राईका,अमृत कुमावत, नवरत्न कुमावत, मनोज कुमावत ,रामनारायण धारणियां सावतसर, ,हरीश खडखोदिया,दीपाराम धारणियां, धनंजय आचार्य, हर्षवर्धन सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!