बीकानेर। स्वयंसिद्धा वैभवश्री समूह की महिलाओं ने सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 125 बालिकाओं के साथ तीज त्यौहार को ध्यान में रखते हुए किशोरी विकास कार्यशाला संपन्न की।
डा.दिव्या वालिया ने प्रार्थना से कार्य क्रम का शुभारंभ किया।
डा.राकेश कालरा ने भावात्मक समझदारी,गुड टच बेड टच तथा योग विषयों को लेकर समझाया।
रेणू मोंगिया ने कविता तथा मीनाक्षी पाटोदिया ने लोकगीतों की प्रस्तुति दी। दिव्या वालिया ने बताया कि कार्य क्रम में महेंदी प्रतियोगिता में 65 छात्राओं ने भाग लिया एवं प्रथम तीन छात्राओं को पारितोषिक दिया एवं सभी छात्राओं को कापियां वितरित की गई। सुदेश जौली , पूनम दिवान व कंचन ग्रोवर ने
निर्णय किया।
दिशा बादलानी ने व्यवस्था संभाली। कार्य क्रम का समापन स्थानीय विधालय की प्रभारी चंचल जी के द्वारा , डा.राकेश कालरा व टीम को धन्यवाद एवं आगे भी इसी प्रकार के कार्य क्रम के लिए आमंत्रण हुआ ।
Add Comment