स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत का जन्म शताब्दी जयंती समारोह रविंद्र रंगमंच में आयोजित
बीकानेर। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह आज रविंद्र रंगमंच में उपनेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा राजेंद्र राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उप नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जैसा युग पुरुष सदियां बीतने के बाद जन्म लेता है। उन्होंने जातिगत आधार पर नहीं अपितु सिद्धांत एवं नीति के अनुसार भारतीय राजनीति पर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। उनके सिद्धांतों एवं नियमों पर चल कर ही भाजपा भारत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जीवन के अनेक अनछुए पहलुओं को बताते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का परिचय दिया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं समेत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान अरुण चतुर्वेदी ने भी स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की राष्ट्रीय एवं राजस्थान की राजनीति में भूमिका को प्रतिबिंबित किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे तथा उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, राजस्थान मदरसा बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मेहरून्निसा टाक, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, राजूवास के पूर्व कुलपति डॉ एके गहलोत, बार एसोसिएशन के सभापति एडवोकेट मुमताज अली भाटी,नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा बीकानेर प्रभारी ओम सारस्वत, अखिलेश प्रताप सिंह, ताराचंद सारस्वत, सत्यप्रकाश आचार्य, किशोर सोलंकी, विजय आचार्य, शशिकांत शर्मा, रामगोपाल सुथार आदि भी उपस्थित रहे।
Add Comment