बीकानेर। स्वीप समिति व एनएसएस के के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में 25 अक्टूबर 2023 को वोटर हेल्पलाइन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।
प्राचार्य डॉ नंदिता सिंघवी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान की महत्ता को बताते हुए छात्राओं से कहा कि वह मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके इस पावन यज्ञ में अपनी आहुति जरूर दें। डॉ सिंघवी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर आईडी पत्र प्राप्त करने व वोटिंग लिस्ट में नाम जांचने के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
स्वीप प्रभारी डॉ शशि वर्मा ने वीएसए के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के साथ मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया को समझाया।
प्रो.उज्जवल गोस्वामी व प्रो. रविंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को ऐप डाउनलोड करवाने व मतदाता पहचान पत्र ढूंढने में अद्वितीय सहयोग किया।
स्वीप समिति सदस्य डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा व सुनीता बिश्नोई ने वोटर हेल्पलाइन एप से संबंधित छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
महाविद्यालय के 38 शैक्षणिक एवं ग़ैर शैक्षणिक सदस्यों तथा 157 छात्राओं ने वोटर हेल्पलाइन एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर अपना नाम वोटर आईडी नंबर के माध्यम से एप में सर्च किया । कार्यक्रम में एनएसएस के चारों इकाइयों के प्रोग्राम अधिकारी व एनएसएस की छात्राएं मौजूद रही।
Add Comment