NATIONAL NEWS

स्व. ओमप्रकाश जी स्वामी की प्रथम पुण्यतिथि पर लगा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर , 101 यूनिटस हुआ रक्तदान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए कोई अवसर नहीं आता, बल्कि हम स्वंय किसी अनजान की सेवार्थ यह पुण्य कमाते है। यह पंक्तियां रविवार को बीकाणा ब्लड सेंटर में स्व. ओमप्रकाश जी स्वामी (न्याय विभाग बीकानेर) की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में चरितार्थ हुई। यह शिविर मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन एवं उदयराम जी स्वामी परिवार के सयुंक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पुण्यात्मा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित पीबीएम यूरोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य जे.पी. स्वामी जी, विजय जी स्वामी, बंशीलाल जी स्वामी, भाजयुमो नेता वेद व्यास आदि द्वारा किया गया।


शिविर आयोजक मारुतिनंदन स्वामी सुबह 10 बजे शुरू हुए शिविर में मरूधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्रों द्वारा कुल 130 जनों का पंजीकरण किया गया जिसमें से 101 रक्तदाता स्वास्थ्य चेकिंग के बाद रक्तदान करने में सफल हुए। रक्तदान शिविर में युवाओं, मातृशक्ति, न्याय विभाग के कर्मियों, उदयराम जी स्वामी परिवार के सदस्यों आदि ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सुभाष बिश्नोई, कृष्ण जी, अशोक, राकेश, विजय वर्मा, हरिराम वर्मा, सुश्री राधा, महिमा, धारणा, गरिमा, लक्ष्मण, उमाशंकर, पवन, अश्लेश, अंजनी, अनिल, परवेंद्र, सुश्री जयश्री, गिरधारी, रामनारायण आदि का रक्तदान में सहयोग रहा। रक्त संग्रह बीकाणा ब्लड सेंटर के विनोद जी, जितेंद्र जी, राहुल जी, उपेंद्र जी आदि के सहयोग से हुआ।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्र जितेन्द्र कुमार मोदी, घनश्याम ओझा सारस्वत, विक्रम इछपुल्याणी, राजू पारीक क्रोनिया, हरीश शर्मा, राहुल ओझा, पीयूष जोशी, प्रदीप सिंह रूपावत, लक्ष्मण सारस्वत और विष्णु पारीक आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर के समापन पर उदयराम जी स्वामी ने समस्त रक्तवीरों और रक्तमित्रों का आभार जताया। बीकाणा ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर के सफ़लतम आयोजन पर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!