बीकानेर।सोमवार को बीकानेर की पावन धरा पर गौभक्त, सनातन प्रेमी स्व. रघुनाथ सिंह जी शेखावत, वंदे मातरम् की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन ज्योति ब्लड बैंक, कोठारी हॉस्पिटल में रखा गया। जिसमे सुबह 10 बजे से रक्तदाताओं का आगमन शुरू हो गया था, रक्तदान शिविर में युवाओं, मातृशक्ति आदि ने अपना पंजीकरण करवाया।
शिविर आयोजक मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के कार्यकर्ता सौरभ सिंह शेखावत ने बताया कि आगुंतको और
और समस्त शेखावत परिवार ने पुण्यात्मा के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुल 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया जिसमें से 31 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान दिया। 04 मातृशक्ति ने प्रथम बार अपना रक्तदान दिया, जिसमे स्व. शेखावत की सुपुत्री हर्षिता कंवर शेखावत भी शामिल रही।
इस दौरान विक्रम इछपुल्याणी, मुकुंद ओझा, इंद्र कुमार चांडक, जितेंद्र कुमार मोदी, सौरभ सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह शेखावत, अमित सिंह, अजय सिंह, कुलदीप सिंह, गौतम सिंह, जय सिंह, विजेंद्र सिंह, कंवर साहब भवानी सिंह जी, विनोद ज्याणी, दिनेश चौधरी, भैराराम, निहाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहित पारीक, वीरेंद्र सिंह, लीलाधर सींवर, रामकिशोर मारू, भैरूरतन ओझा, महेंद्र गोदारा, घनश्याम ओझा आदि उपस्थित रहें। जीवन ज्योति ब्लड बैंक के कमल सक्सेना, जयप्रकाश मूंधड़ा आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Add Comment