बीकानेर।आगामी 03 मई, बुधवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर स्व. शंकर लाल शर्मा, तावनियां की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। शुक्रवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुल सचिव एवं रजिस्ट्रार अशोक जी सांगवा और इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ. मनोज जी कुड़ी के कर कमलों से रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन हुआ। इस रक्तदान शिविर का आयोजन बीटीयू एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सयुंक्त तत्त्वावधान में होगा।
इस दौरान बीटीयू से सहा. प्रोफेसर संदीप जी भाखर, हामिद जी अली, राजेन्द्र जी शेखावत, ऋचा जी यादव, कमल जी वर्मा एवं के.सी. ओझा, स्व. शर्मा के छोटे भाई रमेश कुमार शर्मा और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के घनश्याम ओझा सारस्वत, विक्रम इछपुल्याणी आदि उपस्थित रहें।
Add Comment