हरियाणा में स्टूडेंट का कान का पर्दा फाड़ा:लाइब्रेरी में मोबाइल मिलने पर वार्डन ने थप्पड़ जड़े; राजस्थान के युवक को सुनना बंद हुआ
राहुल का कहना है कि वार्डन ने हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जिससे उसके कान पर काफी चोट आई।
हरियाणा के नारनौल में कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले राजस्थान के स्टूडेंट को वार्डन ने कई थप्पड़ जड़ दिए। जिससे स्टूडेंट का कान का पर्दा फट गया। अब उसे सुनाई देना बंद हो गया है। विवाद लाइब्रेरी में मोबाइल चेक करने को लेकर हुआ था।
स्टूडेंट की शिकायत पर नांगल चौधरी पुलिस ने कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर और वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर का रहने वाला राहुल नांगल चौधरी स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) GD की तैयारी कर रहा है।
छात्र राहुल कुमार नांगल चौधरी के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में SSC जीडी की तैयारी कर रहा था।
वार्डन को मोबाइल देने से मना किया
राहुल ने बताया कि गुरुवार को वह कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ रहा था। कोचिंग सेंटर में ही कार्यरत वार्डन कृष्ण कुमार लाइब्रेरी में आया। कृष्ण ने उससे पूछा कि क्या उसके पास फोन है?। इस पर राहुल ने कृष्ण को मना कर दिया। इसके बाद कृष्ण वहां से चला गया।
डायरेक्टर के मांगने पर फोन दिया
राहुल ने आगे कहा कि कुछ देर बाद कोचिंग सेंटर का डायरेक्टर राजेश वार्डन कृष्ण के साथ लाइब्रेरी में उसके पास आए और फोन के बारे में कहा। उसने अपना फोन निकालकर सेंटर संचालक को दे दिया। यह देखकर वार्डन कृष्ण भड़क गया और उसने बाएं कान पर एक के बाद एक 3 थप्पड़ मारे।
नांगल चौधरी स्थित ACT कंप्यूटर एंड कोचिंग सेंटर में राहुल SSC जीडी की तैयारी कर रहा था।
वार्डन ने हाथ में कड़ा पहना था
वार्डन कृष्ण ने हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जिसके चलते राहुल के कान पर काफी तेज चोट लगी। कुछ देर बार उसे सुनाई देना बंद हो गया। राहुल ने इस बारे में डायरेक्टर राजेश से बात की तो वार्डन कृष्ण ने कहा कि मेरे मारने से तो सिर्फ कान का पर्दा ही फटा है, राजेश के मारने से पता नहीं क्या-क्या फट जाएगा।
युवक बोला- मेरा भविष्य खराब हुआ
राहुल ने शिकायत में लिखा कि पूरी घटना कोचिंग सेंटर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। उसका कान का पर्दा फट जाने की वजह से उसकी पढ़ाई खराब हो गई है। भविष्य भी खराब हो गया है। उसके कान में भयंकर दर्द हो रहा है। उसे सुनाई नहीं दे रहा। वार्डन और डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
डायरेक्टर ने कुछ भी कहने से इनकार किया
राहुल के कान का पर्दा फटने को लेकर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर राजेश से बात की तो उसने बात नहीं की और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
Add Comment