जयपुर। 19वें एशियाई खेलों के आयोजन के लिए पहला एशियाई खेलों का चयन ट्रायल 20-24 अक्टूबर 2021 तक जयपुर के 61 कैवेलरी मैदान में चल रहा है। 61 कैवेलरी भारतीय घुड़सवारी संघ की ओर से ट्रायल का आयोजन कर रही है।
लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा पीआरओ (रक्षा) ने बताया कि इवेंट्स में 21-22 अक्टूबर को ड्रेसेज, 23 अक्टूबर को क्रॉस कंट्री और 24 अक्टूबर को शो जंपिंग शामिल हैं। इस इवेंट के लिए कुल 53 राइडर्स ने अपनी प्रविष्टियां दी हैं। आयोजन का पहला चरण जो ड्रेसेज है आज आयोजित किया गया जिसमें 25 सवारों ने अपना परीक्षण किया और शेष 22 अक्टूबर को करें
Add Comment