
बीकानेर। आज हल्दीराम राबाउमावि, (अंग्रेजी माध्यम), सूरसागर में हर्षोल्लास से वार्षिक उत्सव मनाया. विशिष्ट अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सूश्री सिद्धि कुमारी जी और मुख्य अतिथि श्री सत्यप्रकाश जी आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा रहे. कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्राओं को पुरुस्कार दिया और विद्यालय से कक्षा 8 में जिला टॉपर छात्रा जाहान्वी भादाणी रही उसे और अन्य प्रतिभावान छात्राओं जो खेल, सस्कृतिक और शिक्षा को सम्मानित किया . सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने बच्चो को शिक्षा में प्रगति करना और रचनात्मक कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जिससे बहुमुखी प्रतिभा विकसित होंगी । डॉ. सत्यप्रकाश जी आचार्य ने बालिका शिक्षा पर बल दिया और छात्राओं द्वारा जो रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई उनकी प्रसंशा की. कार्यक्रम में श्री सुनील जी बोड़ा (adeo), श्री रामकिशोर पटेल ने भी अपने विचार रखे, विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन श्रीमती इंदु कांडपाल और श्री रामेश्वर लाल द्वारा बोला गया प्रधानाचार्य श्री परमेशवर स्वामी ने आधुनिक शिक्षा पर बल दिया और धन्यवाद ज्ञापित किया. मंच संचालन श्रीमती हरविंद्र कौर, श्रीमती पूजा कुमावत ने किया।

Add Comment